Live Khabar 24x7

CG BJP : 25 दिसंबर को किसानों की बल्ले-बल्ले, दो साल बकाया बोनस होगा खाते में ट्रांसफर, पहली कैबिनेट में 18 लाख आवास देने का होगा निर्णय

December 10, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। CG BJP : भाजपा ने आज छत्तीसगढ़ को प्रदेश का पहला आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के तौर पर दे दी है। विधायक दल की बैठक के बाद नए मुख्यमंत्री की घोषणा हुई। इसके साथ ही जिन वादों को लेकर भाजपा ने पूर्व सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला, अब उन वादों को पूरा करने की बात कही जानें लगी है।

नए मुख्यमंत्री बनने पर विष्णुदेव साय ने कहा, “मैं पूरी ईमानदारी के साथ सबके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और ‘मोदी की गारंटी’ के तहत छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादे पूरे किए जाएंगे। पहला काम 18 लाख आवास देने का होगा।”

25 दिसंबर को किसानों के खाते में 2 साल का बोनस ट्रांसफर होंगे। इस प्रकार पहला वादा बीजेपी पूरा करेगी। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, “…मुख्यमंत्री के नाते हमारी प्राथमिकता होगी कि हम लोगों ने जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया ‘मोदी की गारंटी’, उसके तहत जनता से जो भी वादे किए गए हैं उन्हें पूरे किए जाएंगे… सबसे पहला काम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख मकान की स्वीकृति करना होगा। 25 दिसंबर को अटल जी का जन्मदिवस है, उस दिन राज्य के सभी कृषकों के खाते में 2 साल का बोनस दिया जाएगा।”

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all