Live Khabar 24x7

CG BREAKING: डोंगरगढ़ नगर पालिका में पांच अधिकारियों निलंबित, भ्रष्टाचार का मामला गरमाया

January 4, 2025 | by Nitesh Sharma

IMAGE_1733894460

LIvekhabhar | Chhattisgarh News
डोंगरगढ़: डोंगरगढ़ नगर पालिका में भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में नगर पालिका प्रशासन ने वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप में पांच अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया। प्रारंभिक जांच में इन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के ठोस सबूत मिले थे। हालांकि इस कार्रवाई के बाद उम्मीद थी कि प्रशासन सतर्क होगा, लेकिन हकीकत इसके उलट दिख रही है।

ताजा मामला नगर के हाई स्कूल चौक का है, जहां सड़क किनारे चेकर टाइल्स लगाने के काम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आई हैं। लाखों रुपए के इस टेंडर में ठेकेदार द्वारा मानकों की खुलकर अनदेखी की गई। चेकर टाइल्स लगाने के लिए चार इंच का बेस अनिवार्य होता है, लेकिन ठेकेदार ने कहीं सिर्फ दो इंच का बेस बनाया, तो कहीं बिना बेस के ही टाइल्स बिछा दीं।

इतना ही नहीं, निर्माण कार्य में उपयोग किए जाने वाले मटेरियल में भी घोटाला किया गया। तय मानकों के अनुसार, कार्य में सीमेंट डस्ट का उपयोग किया जाना था, लेकिन ठेकेदार ने इसकी जगह घटिया क्वालिटी की रेत का इस्तेमाल किया।

इस मामले पर नगर पालिका के सीएमओ चंद्रकांत शर्मा ने कहा, “फिलहाल नगर पालिका में कोई इंजीनियर नियुक्त नहीं है, इसलिए इस कार्य की जांच कराना संभव नहीं है।” यह बयान न केवल प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि नगर पालिका में पारदर्शिता की कितनी कमी है।

यह मामला केवल टाइल्स लगाने की गड़बड़ी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सरकारी तंत्र की अनदेखी और भ्रष्टाचार का जीता-जागता उदाहरण बन गया है। अगर इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो सरकारी धन की बर्बादी और बढ़ेगी, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा। प्रशासन से मांग की जा रही है कि वह इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे।

RELATED POSTS

View all

view all