Live Khabar 24x7

CG Breaking : कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत की बड़ी कार्रवाई, 15 एकड़ शासकीय भूमि से हटाया कब्जा, मकान और बाउंड्री पर भी चला बुलडोजर

February 2, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

कोरबा. CG Breaking : कोरबा कलेक्टर अजित वसंत ने शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम गेरवा (हसदेव नदी के पास) तहसील दर्री पटवारी हल्का नम्बर 28, राजस्व निगम मंडल अगारखार के खसरा नम्बर 854/1 से लगभग 15 एकड़ शासकीय भूमि जिसमें बाउंड्रीवाल कर स्टोर के रूप में उपयोग किया जा रहा था, उसे तोड़ दिया गया है।

एसडीएम ने बताया कि उक्त भूमि शासकीय है और इसका उपयोग राखड़ डम्प करने के साथ अन्य गतिविधियों के लिए की जा रही थी। अतिक्रमण की सूचना पर जेसीबी के माध्यम से जिला प्रशासन की टीम द्वारा कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा अतिक्रमण पर कार्यवाही के साथ ही विभागीय जमीन पर सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

RELATED POSTS

View all

view all