CG Breaking : भाजपा विधायक की अचानक बिगड़ी तबीयत, आनन फानन में अस्पताल में हुए भर्ती

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

सीतापुर। CG Breaking : सीतापुर से भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ डॉक्टरों की निगरानी ने उनका इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, विधायक रामकुमार टोप्पो कांवड़ यात्रा पर निकले हुए हैं। कांवड़ यात्रा में शामिल होकर वाड्रफनगर से प्रतापपुर आ रहे थे, इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई।

बताया गया है कि विधायक सहित सौ से भी अधिक कांवरियों का दल विधानसभा क्षेत्र से वाराणसी पहुंचे थे। वहां से जल लेकर चोरकी पानी में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने वाले थे। वाराणसी से चोरकी पानी तक की 409 किलो मीटर की पैदल यात्रा है। बता दें 1 अगस्त से यात्रा प्रारंभ की थी, सावन के चौथे सोमवार यानि 12 अगस्त को मदिर में जलाभिषेक किया जाना था, लेकिन इसी बीच विधायक की तबीयत बिगड़ गई।


Spread the love