रायपुर। CG Breaking : बजट सत्र से पहले साय कैबिनेट की महत्वपूर्ण होने वाली है, जिसमें कई बड़े फैसले लेने की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 17 जनवरी को शाम 5 बजे मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई है।
माना जा रहा है, कि इस बैठक में बजट को लेकर चर्चा होगी। साथ ही ग्रामीण विकास, पंचायती और नल जल योजना पर भी चर्चा हो सकती है।
बता दें, कि सीएम विष्णुदेव साय जशपुर दौरे पर थे। वहीं जशपुर से लौटकर सीएम साय ने कहा कि 2 दिन पहले तक 100 लाख मीट्रिक टन से अधिक के धान खरीदी हो चुकी थी। आने वाले दिनों में इसमें और भी बढ़ोतरी होगी। लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। सीएम ने धान की खरीदी की मियाद बढ़ाए जाने के सवाल पर कहा कि फिलहाल जरूरत नहीं दिख रही है फिर भी जरूरत पड़ी तो विचार किया जाएगा।