CG Breaking : चुनाव आयोग ने कलेक्टर-एसपी की पोस्टिंग, इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी
October 13, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG Breaking : आचार संहिता लागू होने के तीसरे दिन चुनाव आयोग ने सख्ती का रुख अपनाते हुए दो कलेक्टर और तीन पुलिस अधीक्षकों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। जिसके बाद राज्य सरकार से पैनल मांगा गया था। आज पोस्टिंग ऑर्डर जारी कर दिया गया है।
चुनाव आयोग ने कलेक्टर एसपी, बिलासपुर में कलेक्टर अवनीश शरण, रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, मोहित गर्ग राजनांदगांव एसपी, रामगोपाल गर्ग दुर्ग एसपी, जितेंद्र शुक्ला कोरबा के एसपी होंगे। अर्चना झा बिलासपुर एएसपी, अभिषेक झा को दुर्ग का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक। आईएएस इफ्फत आरा को खाद्य विभाग का विशेष सचिव के साथ मार्कफेड के एमडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हटाए जाने वाले कलेक्टरों में बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा शामिल थे। वहीं पुलिस अधीक्षकों में दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा, कोरबा एसपी उदय किरण और राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा को भी आयोग के निर्देश पर हटा दिया गया था। इसके अलावा बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी और दुर्ग के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव को भी हटाया गया था। चुनाव आयोग ने खाद्य विभाग के विशेष सचिव और मार्कफेड, नॉन के एमडी मनोज सोनी हो भी हटा दिया था।
RELATED POSTS
View all