
जशपुर। CG Breaking : जिले में हाथियों का उत्पात जारी है, बताया जा रहा है कि यहां हाथियों के हमले से दो लोगों की मौत हो गई, दोनों मृतक सगे भाई बताए जा रहे हैं, इस घटना के बाद से गांव में मातम है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर मामले की सूचना मिलते ही वन और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कारवाई में जुट गई है।
Read More : CG Breaking : स्कूल के शौचालय की दीवार ढही, मलबे में दबकर छात्र की मौत, मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र के केरसई गांव के रापाडांड की बताई जा रही है,जहां नव हाथियों की दल ने देर रात गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया, इस दौरान हाथियों ने ग्रामीणों के आशियाने को उजाड़ते हुए दो लोगों कुचल दिया,दोनों मृतक रिश्ते में सगे भाई बताए जा रहे है, बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से हाथियों का दल एक ही इलाके में मौजूद है जिसे लेकर ग्रामीणों में दहशत है।
जानकारी के मुताबिक यहां हाथियों के हमले से पहले भी लोगों की मौत हो चुकी है,बताया जा रहा है कि करीब सप्ताह भर में हाथियों के हमले से चार लोगों की मात हो गई है,इधर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है,वहीं हाथियों की मौजूदगी को लेकर ग्रामीणों में दहशत है।