
बिलासपुर। CG Breaking : बिलासपुर से दर्दनाक घटना सामने आई है, यहां कोतवाली क्षेत्र के इलेक्ट्रानिक दुकान में सामान ऊपर लेकर जाते समय 14 साल के नाबालिग का गला लिफ्ट में फंस गया। इस घटना में नाबालिग की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने दुकान पहुंचकर वहां पर काम करने वालों से पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में भरत हिरयानी की विशाल इलेक्ट्रानिक्स नाम से दुकान है।
Read More : CG Breaking : हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात, दो लोगों की ले ली जान, घर और फसल को किया तहस नहस
बताया जाता है उनकी दुकान पर कुछ दिनों से सुमित कुछ दिनों से दुकान पर आता था। उसकी मां भी भरत के घर पर काम करती है। बुधवार को बालक दुकान आया था। इसी दौरान दुकान के ग्राउंड फ्लोर से कुछ सामान को उपर गुड्स लिफ्ट में डाला गया। बालक भी लिफ्ट पर चढ़ गया। उपर जाते वक्त बालक का गला लिफ्ट के केबल में फंस गया। इससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई।