CG Breaking : 21 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, जानिए मिनट 2 मिनट कार्यक्रम
January 18, 2024 | by livekhabar24x7.com
रायपुर. CG Breaking : 20 और 21 जनवरी को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की दृष्टिकोण से दोनों का छत्तीसगढ़ दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। जानकारी अनुसार, छत्तीसगढ़ में अमित शाह विधायकों और मंत्रियों से चर्चा करेंगे। प्रदेश के सभी विधायक संसदीय कार्यों को लेकर दोनों से चर्चा करेंगे। अलग-अलग तरह के सवाल जवाब होंगे। यह मुलाकात छत्तीसगढ़ विधानसभा में होगी जहां विधायक छात्र होंगे तो दोनों हेडमास्टर की भूमिका अदा करेंगे। इसी के साथ 21 जनवरी को केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला भी छत्तीसगढ़ आ रहे है।
जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और गृह मंत्री अमित शाह को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ आएंगे, तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। छत्तीसगढ़ में विधायकों की पाठशाला लगेगी जिसमें दोनों हेड मास्टर रहेंगे।
RELATED POSTS
View all