रायपुर। CG Budget : आज वित्त मंत्री OP चौधरी ने विष्णुदेव सरकार के कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया हैं। जिसमें हर वर्ग को साधने का प्रयास किया गया। सत्ता पक्ष का दावा हैं कि यह गरीबों का बजट हैं जिसमे हर वर्ग के लिए राहत का प्रावधान हैं। यह छत्तीसगढ़ के विकास और यहाँ के लोगों के कल्याण को नई दिशा देगा।
वही विपक्ष की ओर से प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बजट को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा हैं। पूर्व सीएम ने यह भी दावा किया हैं कि ‘मोदी की गारंटी’ राज्य के सरकार पर भारी पड़ रहा हैं।
Read More : CG Budget Session : महतारी वंदन योजना के लिए 117 करोड़, श्री रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ और शक्तिपीठ परियोजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान
उन्होंने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा हैं “एक कहावत है, “करे कोई भरे कोई”, यह कहावत आज के छत्तीसगढ़ के बजट पर लागू होती है। चुनाव में गारंटी देकर गए मोदी जी. अब मोदी जी की गारंटी का बोझ इतना है कि छत्तीसगढ़ जैसा छोटा राज्य सह नहीं पा रहा है. बजट के प्रावधान गवाही दे रहे हैं कि मोदी की गारंटी भाजपा सरकार को भारी पड़ रही है। इसकी वजह से बेचारे वित्तमंत्री राज्य के लिए नया कुछ कर ही नहीं पाए।”
भूपेश बघेल ने आगे लिखा कि “उन्होंने बजट का आकार तो बढ़ा लिया है और राजस्व आधिक्य की बात कर रहे हैं। ये ख़याली पुलाव की तरह ही दिखता है। राज्य में जारी कांग्रेस सरकार की योजनाओं को नया नाम देकर नई योजनाओं की तरह पेश करने की दुर्भाग्यजनक घोषणाएं की गई हैं। ठीक वैसा ही जैसा मोदी जी ने केंद्र में किया था।