रायपुर। CG Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में मंत्रियों को जहां विपक्ष के सवाल परेशान कर रहे है, तो अपनी पार्टी के विधायकों के सवालों से उन्हें असहज महसूस करना पड़ रहा है। 8वें दिन के कार्यवाही के दौरान धरसीवां विधायक अनुज शर्मा ने अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लॉटिंग का मामला उठाया।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कई स्थानों में अवैध कब्जा किया जा रहा है। अवैध कब्जे की शिकायत मिलने के बाद भी गलत जानकारी दी जा रही है। क्या गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी ?
अवैध प्लाटिंग मामले का जवाब देते हुए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, धरसींवा में अवैध प्लॉटिंग की शिकायत में कार्रवाई की जा रही है। अब तक कृषि भूमि के आवासीय भूमि में परिवर्तन के 232 प्रकरण प्राप्त हुए हैं। अवैध कब्जे की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।