रायपुर। CG Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का कल यानी 5 फरवरी से आगाज होने जा रहा है। एक ओर जहां पक्ष बजट को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है तो दूसरी तरफ विपक्ष मेनिफेस्टों में किए गए वादों और तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरेगी। इसके लिए रणनीति कल शाम 7 बजेनेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में तय होगा। मीटिंग में पार्टी के 35 शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ में नई सरकार का यह पहला बजट सत्र हैं। ऐसे में 5 साल बाद फिर से विपक्ष में आई कांग्रेस पार्टी के नेता सदन में सरकार को घेरने के लिए चर्चा करेंगे। विपक्ष की तैयारी है कि चुनाव से पहले भाजपा ने मोदी की गारंटी में जनता से जो वादे किये थे, उनमें से कितने वादे पूरे नहीं हुए हैं।
उनको लेकर विपक्ष के विधायक सरकार को घेरते नज़र आएंगे। किसानों का 2 साल का बोनस और महतारी वंदन योजना लेकर सदन में जमकर हंगामे के आसार हैं।
2310 सवाल विधानसभा में लगाए गए
अब तक 2310 सवाल विधानसभा में लगाए गये हैं। कांग्रेस के विधायक जहां सरकार को मोदी की गारंटी पर घेरते नज़र आएंगे। वहीं सत्ता पक्ष के विधायक कांग्रेस सरकार में हुए घोटालों और भ्रष्टाचार पर सवाल करते नजर आएंगे।
18 साल बाद पूर्व आईएएस और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी को वित्त मंत्री की जिम्मेदारी मिली है, जो सदन में बजट पेश करेंगे। राज्य में वित्त मंत्री बनने वाले वे तीसरे विधायक हैं। इससे पहले वित्त मंत्री के रूप में पहली बार कोरिया के राजा रामचंद्र सिंहदेव ने बजट पेश किया था। वे राज्य के पहले सीएम अजीत जोगी के शासन काल में वित्त मंत्री थे।