रायपुर। CG Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। सदन में आज साधराम यादव हत्याकांड का मुद्दा खूब गरमाया। विपक्ष ने इस मामलें में जमकर हंगामा किया। कांग्रेस विधायक ने गर्बग्रह में उतरकर नारेबाजी करते हुए CBI जांच की मांग की। एक्स सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि साधराम यादव की हत्या की सही जांच नहीं की गई है। ना ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिला. तो वहीं रामकुमार यादव, देवेंद्र यादव, द्वारिकाधीश यादव, विक्रम मंडावी और अनिला भेड़िया ने भी उचित कार्रवाई की मांग की।
स्पीकर डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि गृहमंत्री ने इस विषय पर कल ही सदन में स्पष्ट जवाब दे दिया है। इस विषय में आगे भी सदस्यों को अपनी बात कहने का मौका मिलेगा। तो वहीं भूपेश बघेल ने कहा कि यह गंभीर मामला है। सीबीआई जांच की घोषणा की जानी चाहिए। संसदीय कार्यमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस मामले को लेकर कहा कि जो लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं उन्हें ख़ुद सीबीआई पर भरोसा नहीं है।
सदन में हंगामा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सीबीआई को बैन हमने नहीं किया है। हमारे पूर्व सरकार ने ये व्यवस्था कर ली थी। हम जब आये तब हमने सिर्फ़ नोटिफिकेशन जारी किया था। आज भाजपा सत्ता में है, लेकिन अब तक सीबीआई की एंट्री को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। सरकार की अनुमति से किसी जांच पर राज्य की सहमति पहले भी थी ,
बीजेपी विधायक राजकुमार टोप्पो ने सरगुजा जिले में हुए अपराधों का मुद्दा उठाया। पूछा कि सरगुजा जिले में पिछले 3 सालों में बलात्कार , हत्या, चोरी, डकैती, मानव तस्करी व हरिजन अत्याचार के कितने प्रकरण दर्ज था? गृहमंत्री विजय शर्मा की गैरमौजूदगी में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जवाब दिया और बताया कि इस दौरान जिले में बलात्कार के 468, हत्या के 175, चोरी के 1512, डकैती के 07, मानव तस्करी के 08 और अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत 50 प्रकरण दर्ज है।