रायपुर। CG Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज 14वां दिन हैं। आज भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने आयुर्वेदिक दवाओं में मिलावट का मामला उठाया। इस सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी को भाजपा विधायक घेरते नज़र आये, वही मंत्री ने आयुर्वेदिक दवाओं में मिलावट की बात को मंत्री ने स्वीकार किया हैं।
इससे पहले आज सदन में जैन मुनि श्री विद्यासागर महाराज को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद प्रश्नकाल की शुरुआत हुई। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को उनके जन्मदिन की कांग्रेस पार्टी और विपक्ष की ओर से बधाई दी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के कपड़ों का रंग समान होने पर चुटकी ली।
प्रश्नकाल के दौरान पहला सवाल भाठापारा विधायक इंद्र साव ने रखा, उन्होने पूछा कि बलौदाबाजार भाठापारा जिले में कितने सरकारी और निजी अस्पताल संचालित है? साथ ही यहां संचालित कितने अस्पतालो में आयुष्मान योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत मरीजों का इलाज हो रहा है ? इसकी जानकारी मांगी है।
इस सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि “जिले में कुल 207 सरकारी चिकित्सालय और 30 मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालय संजालित हैं. इनमें से 13 पंजीकृत में निजी चिकित्सालय हैं, जिनमें आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और डॉ खूबचंद बघेल सहायता योजना जारी है।”