रायपुर। CG BUDGET SESSION : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का सातवा दिन है। सदन में आज गोलीकांड से लेकर स्वास्थ्य में कमियों को लेकर मुद्दा उठा। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की गैर मौजूदगी में लखेश्वर बघेल ने धान के अवैध भंडारण को लेकर सवाल पूछा। कांग्रेस विधायक ने अवैध भंडारण के संबंध में हुई कार्रवाई को लेकर जानकारी मांगी। इस दौरान जब्त किए गए धान के संबंध में भी जानकारी मांगी गयी।
खाद्यमंत्री दयालदास बघेल ने जवाब में कहा कि धान के अवैध भंडारण के 817 प्रकरण सामने आए, जब्त किए गए धान की मात्रा 37717.1 क्विंटल है। वहीं बाहर से आने वाले धान को रोकने 220 चेकपोस्ट बनाए गए हैं। मंत्री ने कहा कि भविष्य में अवैध धान आने से रोकने की व्यवस्था करने की मांग की है। मंत्री दयालदास बघेल ने व्यवस्था दुरुस्त करने भरोसा दिलाया।
कांग्रेस विधायकों ने इस बात की शिकायत की, जब पूरे प्रदेश में बाहर से आने वाले धानों को रोकने केले अमला तैनात किया जाता है, तो फिर आखिर बाहर का धान कैसे छत्तीसगढ़ आ रहा है। विधायकों ने इस मामले में दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी जानकारी मांगी। जवाब में मंत्री ने कहा कि किसी पर कार्रवाई नहीं की गयी है।
95 प्रतिशत राशनकार्ड आधार कार्ड से जोड़े गए
प्रदेश में 95 प्रतिशत राशनकार्ड आधार कार्ड से जोड़ दिए गए हैं। यह जानकारी आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने दी।प्रदेश में राशनकार्ड को लेकर भाजपा विधायक मोती लाल साहू ने प्रश्न किया था।
विधायक साहू ने दिसंबर 2018 की स्थिति में प्रदेश में प्रचलित राशनकार्ड के संबंध में जानकारी मांगी थी। इसके उत्तर में मंत्री बघेल ने बताया कि दिसंबर 2018 की स्थिति में 1464855 अंत्योदय कार्ड, 4260937 प्राथमिकता राशनकार्ड, 55436 एकल निराश्रित राशन कार्ड और 10630 निशक्तजन राशन कार्ड और 7277 अन्नपूर्ण राशनकार्ड प्रचलित थे।
उन्होंने बताया कि 2018 में एपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं का कार्ड नहीं था। इसी प्रश्न के दौरान राजेश मूणत ने राशनकार्ड को आधारकार्ड से जोड़ने के संबंध में प्रश्न किया था। इस पर मंत्री ने बताया कि 95 प्रतिशत राशनकार्ड आधारकार्ड से जोड़े जा चुके हैं।