रायपुर। CG Budget Session : आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन है। आज कई मुद्दों को लेकर सत्ता और विपक्ष के सदस्यों ने प्रश्न उठाए हैं। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने तेलीबांधा से VIP रोड तक बने डिवाइडर को लेकर सवाल खड़े किए। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने मरवाही वनमंडल का मुद्दा रखा। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने राजधानी के स्काईवॉक के निर्माण का मामला प्रश्नकाल के माध्यम से उठाया। और पूछा कि स्काईवॉक के काम को रोकने के लिए कौन उत्तरदायी है ? उक्त कार्य कब तक पुन: प्रारंभ किया जाएगा? उन्होंने यह भी पूछा कि क्या स्काई वाक के संबंध में EOW में शिकायत की गई है?
Read More : CG Budget Session 2024 : अजय चंद्राकर ने उठाया तेलीबांधा से VIP चौक तक डिवाइडर निर्माण का मुद्दा, होगी जांच… नेता प्रतिपक्ष ने इस मुद्दे पर पूछा सवाल
इस पर लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने लिखित उत्तर में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी ने समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इसका काम रोका गया था। स्काईवॉक के शेष कार्य को पूरा करने के लिए सदस्यों का सुझाव मिला है, शीघ्र पूरा किया जाएगा, लेकिन समय बताना संभव नहीं है। साथ ही ये भी बताया गया कि EOW में इसकी शिकायत की गई है।
सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
सदन में हसदेव में कटाई के मामले में जोरदार हंगामा हुआ। नारेबाजी करते हुए विपक्ष के विधायक गर्भगृह में पहुंचे। गर्भगृह पहुंचकर विपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी की। वहीं गर्भगृह में पहुंचने से विपक्ष के विधायक निलंबित हो गए। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह उन्हें थोड़ी देर बाद बहाल कर दिया गया। सभी नियम 250 की उपधारा 1 तहत हुए थे स्वतः निलंबित हुए थे। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार 11.00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।