रायपुर। CG BUDGET SESSION : वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सदन में आज छत्तीसगढ़ का वार्षिक बजट 2024-25 पेश कर रहे हैं। विष्णुदेव साय सरकार का यह पहला बजट है। इस बजट में GYAN पर फोकस किया जा रहा है। साय सरकार के इस बजट से यह मालूम होगा कि आने वाले समय में सरकार किन किन क्षेत्रों में कितना पैसा खर्च करेगी। बता दें की यह पहला छत्तीसगढ़ का पेपरलेस बजट है।
- – पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में फॉरेंसिक साइंस की प्रयोगशाला स्थापित की जाएगी
- – नवा रायपुर अटल नगर में संगीत महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा।
- – नवीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पिपरिया में।
- – राजधानी में साइंस सिटी के लिए 34 करोड़।
- – स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 1500 करोड रुपए का प्रावधान
- – सिम्स के नवनिर्माण के लिए 700 करोड़ रुपए का प्रावधान।
- – मेकाहारा रायपुर के लिए 773 करोड़।
- – मनेंद्रगढ़, कुनकुरी में 220 बिस्तर वाले अस्पताल की स्थापना की जाएगी