रायपुर। CG Budget Session : वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने सदन में आज छत्तीसगढ़ का वार्षिक बजट 2024-25 पेश कर दिया है। विष्णुदेव साय सरकार का यह पहला बजट रहा। इस बजट में GYAN पर फोकस किया गया। साय सरकार के इस बजट से यह मालूम होगा कि आने वाले समय में सरकार किन किन क्षेत्रों में कितना पैसा खर्च करेगी। बता दें की यह पहला छत्तीसगढ़ का पेपरलेस बजट है। बजट पेश होने के बाद सीएम साय ने वित्तमंत्री ओपी चौधरी को मिठाई खिलाई।
युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना
– दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर योजना प्रारंभ करने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान।
– युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना का इसी बजट में प्रावधान।
– स्टेट कैपिटल योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।
– शक्तिपीठ परियोजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।
– श्री रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान।
– कुनकुरी में कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जाएगी
महतारी वंदन योजना
- इसके तहत पात्र महिलाओं को 12 हजार सलाना दिया जाएगा इसके लिए 117 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है।
– राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू किया जाएगा
– छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना की जाएगी
– आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सिस्टम की मदद से शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जाए।
– राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप रिसर्च इनोवेशन के लिए परिषद का गठन किया जाएगा।
– राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों की भांति प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना की जाएगी।
– पंडित रविशंकर शुक्ला महाविद्यालय रायपुर में स्टार्टअप इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी का उन्नयन किया जाएगा।
– व्यवसाय मूलक पाठ्यक्रम के रूप में वाणिज्य अध्ययन शाला प्रारंभ की जाएगी।