रायपुर। CG Budget Session : दो दिनों की छुट्टी के बाद आज फिर छत्तीसगढ़ विधानसभा में सदन की कार्रवाई शुरू होगी। आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी और कृषि मंत्री रामविचार नेताम सवालों का जवाब देंगे। समर्थन मूल्य पर हुई खरीदी, जाति प्रमाण पत्र, भ्रष्टाचार, प्रदूषण अवैध कॉलोनियों का निर्माण, छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से लिये जा रहे कर्ज, आदिवासी छात्रावासों की स्थिति अमानक बीज के मुद्दे पर प्रश्नकाल में सवाल पूछा जाएगा।
वहीं आज ध्यानाकर्षण में दवाई वितरण में अनियमितता का मामला बालेश्वर साहू उठायेंगे। वहीं प्रबोध मिंज की तरफ से एनर्जी स्टोरेज की स्थापना के लिए सर्वेक्षण कार्य बंद नहीं किये जाने का मुद्दा उठायेंगे। आज सदन में मुख्यमंत्री के विभागों के अनुदान मांगों पर भी चर्चा होगी। माना जा रहा है कि इस बार समय पूर्व ही बजट सत्र का सत्रावसान हो सकता है। जीएडी, ऊर्जा विभाग, पशुपालन व मत्स्यपालन, जनसंपर्क, विमानन और आईटी विभाग के बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।