CG BUS ACCIDENT : रायपुर से जगदलपुर जा रही बस हादसे का शिकार, टायर फटने से अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी, हादसे में दो की मौत, 6 घायल
June 14, 2024 | by Nitesh Sharma
कोंडागांव। CG BUS ACCIDENT : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां एक यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि बस यात्रियों को लेकर रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान NH 30 पर बस का टायर फट गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी। इस हादसे में चालाक और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं कई यात्री घायल बताए जा रहे है। घटना मांझीआठगांव के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, बस में 45 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे में 6 यात्री घायल हो गए हैं वहीं 2 की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फरसगांव स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
टीन की शेड से टक्कर
बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी, जो रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान टायर फटा और बस बेकाबू हो गई। बस ड्राइवर के साथ ही कंडक्टर सामने बैठा था। बेकाबू बस अचानक एक दुकान में टी की शेड से जा टकराई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
RELATED POSTS
View all