रायपुर। CG Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री ने हाई लेवल बैठक बुलाई है। इस बैठक के लिए सीएम साय ने अन्य तमाम कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। इस डीजीपी अशोक जुनेजा, चीफ सेकरेट्री अमिताभ जैन, एसीएस होम के अलावे इंटेलिजेंस चीफ भी होंगे। बैठक में नक्सल ऑपरेशन से जुड़े कई आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।