बिलासपुर। CG CAR ACCIDENT : बिलासपुर के NH10 पर भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुर्घटना में कार के परख्च्चे उड़ गए। हादसे में अंबिकापुर के रहने वाले युवक की मौत हो गई है। वहीं एक शख्स घायल है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।
Read More : Accident : स्कूल वैन हुई दुर्घटनाग्रस्त, 28 बच्चें थे सवार, कई घायल
मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर का रहने वाला अस्कनेज राही सागर मार्केटिंग का काम करता है। गुरुवार की रात वह अपने दोस्त जितेंद्र पाणी के साथ कार में सवार होकर किसी काम से रायपुर जा रहा था। इस दौरान उनकी कार की रफ्तार काफी तेज थी, जो सामने सड़क किनारे पोकलेन लोड खड़े ट्रक से जा टकराई।
हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना के बाद कार के इंजन में आग भी लग गई। जिसे पुलिसकर्मियों ने बुझाया और क्षतिग्रस्त कार को सड़क से किनारे हटवाया। फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।