रायपुर। CG Congress : राजधानी रायपुर के राजीव भवन में आज कांग्रेस को विधानसभा और लोकसभा में मिली करारी हार, आगामी चुनाव और संगठन में एकजुटता के लिए मंथन किया जा रहा है। मीटिंग में पूर्व CM भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, PCC चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई दिग्गज मौजूद है।
.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की अध्यक्षता में बैठक हो रही है। दोपहर 3 बजे से दक्षिण विधानसभा को लेकर बैठक होगी। दक्षिण में फिलहाल कितने दावेदार हैं, दावेदारों में चर्चित चेहरे कौन से हैं, किस दावेदार की क्षेत्र में कितनी पैठ है, इन सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बुधवार की मीटिंग में निष्क्रिय ब्लॉक अध्यक्ष बदलने समेत कई फैसले लिए गए थे। मीटिंग में पूर्व CM भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, PCC चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत कई नेता मौजूद हैं।