रायपुर। CG Congress : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की आज विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक होने जा रही है। जिसमें उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन किया जा सकता है। यह बैठक राजीव भवन में शाम 4 बजे होने वाली है। प्रदेश चुनाव समिति से भेजे गए नामों पर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी निर्णय ले सकती है। बैठक में शामिल होने के लिए आज दोपहर 1.45 बजे रायपुर अजय माकन पहुंचेंगे।
वहीं कुमारी शैलजा भी आएंगी। उससे पहले नेट्टा डिसूजा रायपुर पहुंचेंगी। प्रदेश चुनाव समिति के नामों पर आज कांग्रेस सक्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। जानकारी अनुसार, कांग्रेस की पहली सूची चुनाव आचार संहिता लगने के बाद नवरात्रि के समय ही आने के संभावना है।
इससे पहले अजय माकन ने सभी सीटों पर सिंगल नाम भेजने के निर्देश प्रदेश चुनाव समिति के पदाधिकारियों को दिए थे। इसके बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, CM भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और विधानसभा स्पीकर डॉ.चरणदास महंत ने कई दौर की बैठकें कर अधिकांश सीटों पर सिंगल नाम कर लिए हैं।