Live Khabar 24x7

CG Congress : विधायक दल की बैठक खत्म, आलाकामन लेगा नए नेता प्रतिपक्ष पर फैसला, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन रहे मौजूद

December 13, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। CG Congress : प्रदेश में करारी हार के बाद कांग्रेस के विधायक दल की पहली बैठक खत्म हो गई है। दोपहर 2 बजे राजीव भवन में बैठक शुरू हुई। जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और बड़ी संख्या में विधायक शामिल हुए।

इस बैठक में नए नेता प्रतिपक्ष को लेकर फैसला लिया गया है कि नए नेता प्रतिपक्ष पर फैसला आलाकमान ही लेगा। इसका प्रस्ताव पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रखा था जिसका समर्थन डॉ. चरणदास महंत ने किया। इस मुलाकात के बाद भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले सीएम बघेल और टीएस सिंहदेव साइंस कॉलेज ग्राउंड के लिए रवाना हो गए हैं। दोनों नेता एक ही कार में बैठकर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से निकले।

RELATED POSTS

View all

view all