रायपुर। CG Congress Manifesto Launch : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसमें कांग्रेस ने सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है। रायपुर के राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने घोषणा पत्र लॉन्च किया है।
उन्होंने कहा कि भरोसा शब्द कांग्रेस और जुमला शब्द भाजपा के साथ जुड़ता है। तीन बार भाजपा ने जो 31 वादे किए उनमें से 25 को पूरा नहीं किया। घोषणा पत्र के अनावरण के दौरान मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा मौजूद रहे।
घोषणा पत्र के प्रमुख बिंदु
- फिर से होगा किसानो का कर्जा माफ
- धान का मिलेगा 3200 रुपए प्रति क्विंटल
- तेंदूपत्ता का मिलेगा 6000 रुपए प्रति मानक बोरा और सालाना 4000 रुपए बोनस
- सिलेंडर पर 500 रुपए सब्सिडी सीधे महिलाओं के खाते में
- अभी से शुरू हो चुकी है 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान ख़रीदी
- 200 यूनिट बिजली सबको मुफ्त
- KG से लेकर PG तक शिक्षा पूरी तरह FREE डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, मेडिकल, ITI सहित
- अब 7000 की जगह भूमिहीनों को मिलेंगे 10,000 रुपए प्रतिवर्ष
- लघु वनोपजों पर MSP के अतिरिक्त मिलेंगे 10 रुपए/किलो
- 17.5 लाख गरीबों को हम आवास देंगे