जगदलपुर। CG Congress : छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के बाद बगावती सुर छिड़ चुका है। बस्तर संभाग के 12 सीटों में से एकलौती सामान्य सीट जगदलपुर से कांग्रेस में मंथन जारी है। इस बीच कई प्रत्याशी अपनी दावेदारी पेश कर रहे है। कांग्रेस के साथ टीवी रवि लंबे वक्त से जुड़े हुए हैं। आज टीवी रवि ने बगावत पर उतर गए है। आज उनके निवास पर बड़ी तादाद में कार्यकार्ता एकजुट होकर शक्ति प्रदर्शन किया है।
रवि ने बताया कि, 1989 में से मेरा परिवार कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। 2018 में भी कांग्रेस से दावेदारी पेश की थी, लेकिन कांग्रेस रेखचंद जैन को मौका दिया उस वक्त वे दावेदारी से पीछे हट गए। लेकिन इस वर्ष टीवी रवि बगावत पर उतर रहे हैं।
अगर कांग्रेस की तरफ से उन्हें टिकट नहीं दिया जाता तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं, जिससे कांग्रेस को एक बड़ा नुकसान झेलनी पड़ सकती है। हालांकि, अभी भी वे दावे के साथ कह रहे हैं कि, पार्टी उन्हें ही टिकट देगी। अगर टिकट नहीं देती है तो जगदलपुर विधानसभा सीट पर राजनीति में भूचाल देखने को मिलेगी।
छत्तीसगढ़ के दो चरण में होने वाले चुनाव में पहला 7 नवंबर को होने जा रहा है। जिसमें जगदलपुर क्षेत्र भी शामिल ही। कांग्रेस ने अबतक इस सीट से किसी भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।