CG Congress : राजीव भवन से हटाई गई सुरक्षा, व्यवस्था बहाल करने SP को लिखा पत्र

Spread the love

 

रायपुर। CG Congress : छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित राजिव भवन से सुरक्षा हटाए जानें को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने इस पर गंभीर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए रायपुर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। पार्टी ने बीजेपी सरकार के इस इसे फैसले को दुभाग्‍यपूर्ण बताया है। कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री (संगठन एवं प्रशासन) मलकीत सिंह गैदू ने रायपुर पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय राजीव भवन में बीते कई सालों से सुरक्षा कंपनी तैनात थी, लेकिन फरवरी 2024 को सुरक्षा कम्पनी को पूरी तरह से हटा दिया गया है।

पत्र में आगामी लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि चुनावी गतिविधियों के मद्देनजर प्रदेश के सभी जिलों से कार्यकर्ताओं के साथ ही राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट नेताओं को मुख्यालय में आवागमन होते रहता है। ऐसी स्थिति में विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट नेताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजीव भवन में अविलंब सुरक्षा कम्पनी तैनात की जाए।

वहीं संचार विभाग के अध्‍यक्ष सुशील आनंद ने कहा कि जब राज्‍य में कांग्रेस की सरकार थी तब भाजपा के दोनों कार्यालयों में कुशाभाऊ ठाकरे परिसर और एकात्‍म परिसर दोनों स्‍थानों पर पर्याप्‍त सुरक्षा दी गई थी। बीजेपी सरकार कांग्रेस भवन की सुरक्षा हटाकर गलत परंपरा शुरू कर रही है।

 

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *