रायपुर। CG Crime : छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म के मामलें तेजी से बढ़ते जा रहे है। राजनितिक दलों के साथ आम जनता भी अब कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे है। राजधानी में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई है। जब मासूम ने इस बात की जानकारी परिवार के लोगों को बताई तब मामला थाने पहुंचा। शिकायत दर्ज होने के साथ पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है। एक किरायेदार के नाबालिग बेटे ने मकान मालिक की बेटी से दरिंदगी की कोशिश की। कुछ समय बाद मासूम रोते हुए घर लौटी। बच्ची के रोने पर स्वजन ने पूछताछ की तो मासूम ने किराएदार के नाबालिग बेटे पर गंदा काम करने की बात बताई।
दो सगी बहनों से दुष्कर्म
जशपुर जिले के पथलगांव में दो नाबालिग सगी बहनों के साथ रेप की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने दोनों नाबालिग बहनों को भला फुसलाकर जंगल लेकर गए और रेप किया। दरिंदगी में एक नाबालिग आरोपी भी शामिल है। पुलिस ने मामलें में नाबालिग समेत दोनों आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूरा मामला कांसाबेल थाना क्षेत्र का है।
मीडिया जानकारी मुताबिक, दोकड़ा गांव में दो नाबालिग सगी बहनों ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद नाबालिगों के साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने परिजन थाने पहुंचे। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने एक अपचारी सहित दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.
बताया जा रहा है कि दोकड़ा क्षेत्र में दो नाबालिग बहनों को बहला फुसलाकर दो बदमाश समीप के जंगल ले गए थे। जहां पर दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले की सूचना मिलते ही कांसाबेल थाना पुलिस ने एक अपचारी सहित दो को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।