Live Khabar 24x7

CG CRIME : शराब दुकान में कट्टा दिखाकर लूटे 20 लाख रुपए, पुलिस ने आरोपी को ओडिशा से किया गिरफ्तार

June 16, 2024 | by Nitesh Sharma

CG CRIME

 

बलौदाबाजार। CG CRIME : जिले के कसडोल थाना क्षेत्र में शराब दुकान से लूटपाट करने वाले आरोप को गिरफ्तार किया गया हैं। दरअसल आरोपी ने देशी कट्टा दिखाकर 20 लाख रुपए लूटे थे। जिसके बाद मौके पर साइबर सेल और कसडोल पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस की टीम ने इस मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के क्षेत्र को खंगालना शुरू कर दिया था, साथ ही सीसीटीवी फुटेज से भी लगाने की कोशिश की। इसके अलावा मध्यप्रदेश झारखण्ड और ओडिशा की पुलिस भी इन आरोपियों की तलाश में जुट हुई थी।

ओडिशा से आरोपी गिरफ्तार

इस घटना के दो माह बाद आरोपी ओडिशा के बरगद से गिरफ्तार किया गया हैं। सूत्रों के मुताबिक कटगी लूट घटना के बाद ओडिशा के बरगढ़ जिले के एक बैंक मे लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बता दें इस फूटेज से कटगी के लूट आरोपियों के नाम सामने आए थे। जिसके बाद बरगढ़ पुलिस ने आरोपी अमित दास को गिरफ्तार किया, साथ ही 80 हजार रुपए की राशि भी जब्त की हैं।

RELATED POSTS

View all

view all