Live Khabar 24x7

CG Crime : लॉरेंस बिश्नोई और अमन सिंह गैंग के 4 शूटर अरेस्ट, निशाने पर थे बड़े कोयला कारोबारी, पुलिस ने ऐसे दबोचा

May 26, 2024 | by Nitesh Sharma

CG Crime

 

रायपुर। CG Crime : लॉरेंस बिश्नोई और अमन सिंह गैंग से जुड़े 4 शूटरों को रायपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। ये शूटर्स छत्तीसगढ़ और झारखंड के कोयला कारोबारियों को ठिकाने लगाने पहुंचे थे। अगले एक से दो दिन में शूटर्स बड़ी वारदात को अंजाम की योजना बना रहे थे। इससे पहले ही राजधानी पुलिस ने गैंग के शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस गैंग की जानकारी रायपुर पुलिस को इंटेलिजेंस इनपुट से मिली थी। पता चला था कि राजस्थान और झारखंड से कुछ शूटर रायपुर पहुंचे हैं। उनके निशाने पर छत्तीसगढ़ के बड़े कोयला कारोबारी थे। बताया जा रहा है कि अमन सिंह गैंग को इन कारोबारियों से पैसों की लेवी नहीं मिलने पर इन शूटरों को मर्डर की सुपारी दी गई थी। इन शूटर्स का मुखिया पप्पू सिंह है। जिसके साथ शूटर देवेंद्र सिंह, रोहित स्वर्णकार और मुकेश कुमार भी पहुंचे थे।

Read More : CG Crime : पेड़ काटने को लेकर हुआ विवाद, फिर दो लोगों ने महिला की कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार…

वहींपप्पू सिंह राजस्थान के पाली जिले का रहने वाला है। इसी ने वर्तमान में झारखंड के अमन साहू गैंग से सुपारी ली थी। इनको टारगेट में छत्तीसगढ़ झारखंड में कोयला कारोबार से जुड़े बड़े बिजनेसमैन थे। बताया जा रहा है कि शूटर आने वाले 24 से 48 घंटे के भीतर इन्हें टारगेट कर हत्या करने की प्लानिंग में थे। लेकिन समय पर इंटेलिजेंस की इनपुट मिलने के बाद रायपुर पुलिस अलर्ट हो गयी और छत्तीसगढ़ में बड़ी वारदात से पहले ही पुलिस ने इस शातिर गैंग के 4 शूटर्स को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार शूटर्स के टारगेट में कौन कौन से व्यापारी थे फिलहाल पुलिस ने इस बात का खुलासा नही किया है।

RELATED POSTS

View all

view all