रायपुर। CG Crime : राजधानी रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ सरस्वती नगर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाही की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ धारा 323/23 22 व (सी) N.D.P.S. ACT क्ले तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है.
मुखबीर की सूचना पर दोनों आरोपियों को पकडकर नाम पता पुछने पर अपना नाम 1 मलिन्दर सिंग, 2 प्रकाश ताडी बताया गया. जिसके कब्जे से पीले रंग के कैरी बैग में रखे प्रतिबंधित नशीली कैप्सुल SPASMO-PROXYVON PLUS ट्रामाडॉल कुल 480 नग किमती 4648 रुपये एवं ब्रिकी रकम 1500 रूपये को जप्त कर किया गया.
नाम आरोपी
01 मलिन्दर सिंग पिता स्व. छत्रपाल सिग उम्र 30 साल निवासी कुकुरबेडा गुरूद्वारा के पास रायपुर
02. प्रकाश ताण्डी पिता मेघो ताड़ी उम्र 23 वर्ष निवासी कुकुरबेड़ा गुरुद्वारा के पास रायपुर