रायपुर। CG Crime : राजधानी के मोवा स्थित स्वरूपचन्द ज्वेलर्स दुकान में चोरी मामलें में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मामलें में पुलिस की पूछताछ में पुराने कर्मचारी ने चोरी करना स्वीकार किया हैँ। आरोपी के पास से पुलिस ने 3 नग सोने का हार जब्त किया है। जिसकी कुल कीमत 6,00,000/- रुपए बताई गई है।
मिली जानकारी अनुसार, पंडरी स्थित स्वरूपचंद ज्वेलर्स के मालिक ने दशहरा पर्व के चलते दोपहर 2 बजे दुकान बंद कर दी थी। जिसके बाद 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे दुकान का कर्मचारी पहुंचा तो उसने देखा कि शटर में लगा ताला नहीं था और सेन्ट्रल लॉक खुला था। काउंटर के डिस्प्ले का कांच टूटा था जिसमें लगा हुआ सोने का 3 नग हार नहीं था।
प्रार्थी ने दुकान जाकर देखा तो डिस्प्ले में लगा हुआ 3 नग सोने का हार नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान में लगे शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 338/23 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – सूरज कुमार मानिकपुरी पिता मधुरदास मानिकपुरी उम्र 24 साल निवासी ग्राम पाड़ाभाट थाना खरोरा रायपुर। हाल पता- सिद्धार्थ बेगानी का मकान टैगोर नगर थाना कोतवाली रायपुर।