Live Khabar 24x7

CG Crime : महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से बरामद किया 3 किलो 126 ग्राम सोना, कीमत 2 करोड़ से भी अधिक

January 19, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

महासमुंद पुलिस ने लग्जरी कार में 2 करोड़ का सोना तस्करी करते एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, वाहन चेकिंग के दौरान तस्कर से 3 किलो 126 ग्राम सोने के बिस्किट को पुलिस ने जब्त किया है। इस मामले में एसपी के निर्देश पर सिघोड़ा पुलिस और सायबर सेल ने बड़ी कार्रवाई की है। कार में चैम्बर बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। सोने को खड़गपुर पश्चिम बंगाल से महाराष्ट्र की तरफ लेकर जा रहे थे।

Read More : CG Crime : बैंक ग्राहकों के अकाउंट से निकाले करोड़ो रुपए, शेयर बाजार में कर दिया इन्वेस्ट, पुलिस ने किया शातिर आरोपी को गिरफ्तार

दरअसल एन एच 53 पर रेहटीखोल चेक पोस्ट पर पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा से आ रही होण्डा सिटी क्रमांक MH 26 AK 4501 को रोककर चेक किया। कार में एक व्यक्ति सवार था और कार मंे एक चेम्बर बनाकर सोने का बिस्किट व सोने का पत्ती रखा हुआ था । पुलिस ने सोने का वैध दस्तावेज मांगा, पर उस व्यक्ति के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था। जिस पर पुलिस ने धारा 102 जा० फौ० के तहत जब्त कर मामला डी आर आई को सौंप दिया है ।

RELATED POSTS

View all

view all