कवर्धा। CG Crime : जिले से सनसनी खेज मामला सामने आया है। धारदार हथियार से अधेड़ की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक का नाम साधराम यादव (50 साल) बताया जा रहा है जो गौशाला यदुनाथ में चरवाह का काम करता था। मौत से परिजनों में मातम छा गया है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कवर्धा के सिटी कोतवाली थाना इलाके के लालपुर नर्सरी के पास की है। जहां अधेड़ की खून से सना हुआ शव मिलने से हड़कंप है। बताया जा रहा है कि मृतक गौशाला में चरवाहे का काम करता था। जिसकी किसी अज्ञात ने आपसी रंजिश के चलते धारदार हाथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं इस वारदात के बाद अज्ञात आरोपी मौके से फरार बताए जा रहे है।
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मोतीराम पटेल ने बताया, “मृतक के गले पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस डॉग स्क्वॉड की मदद से पुरे गांव में सर्चिंग कर बारीकी से छानबीन कर रही है। उम्मीद है आरोपी जल्द पकड़ लिया जाएगा।”
पुलिस की टीम ने आसपास की जगह को बारिकी से जांच की है, ताकि आरोपी को पकड़ने कोई सबूत मिल सके। पुलिस पूरे वारदात की जांच पड़ताल में जुट गई है।