CG Crime : बैंक ग्राहकों के अकाउंट से निकाले करोड़ो रुपए, शेयर बाजार में कर दिया इन्वेस्ट, पुलिस ने किया शातिर आरोपी को गिरफ्तार

Spread the love

 

राजनांदगांव। CG Crime : जिले के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी द्वारा खाता धारकों के अकाउंट से पैसे निकाल कर शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने का मामला सामने आया है। 15 खातेदारों के खाते से लगभग 2 करोड़ 32 लाख 17 हजार रुपए निकाले गए हैं। बैंक प्रबंधन को अपने स्टाफ की इस हरकत की भनक लगी तो उन्होंने पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव के सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में कार्यरत सिंगल विंडो ऑपरेटर आदेश राज भावे ने बैंक के लगभग 15 खातेदारों के खतों में उनके मोबाइल नंबर की जगह खुद का मोबाइल नंबर डाला और सभी खातों से 2 करोड़ 32 लाख 17 हजार रुपए निकाल कर उसे शेयर मार्केट में लगा दिया। मामले की सूचना राजनांदगांव सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा प्रबंधक द्वारा थाना कोतवाली में दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

राजनांदगांव के ASP राहुल देव शर्मा ने बताया कि, आरोपी ने खातेदारों के मोबाइल नंबर की जगह अपना मोबाइल नंबर डालकर आईएमपीएस के माध्यम से रुपए ट्रांसफर किए गए। इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी बैंक कर्मचारी ने खुद खरीदे गए अलग-अलग मोबाइल नंबरों का उपयोग किया था। उसने 99 लाख 150 हजार रूपये वापस कुछ खातेदारों के खाते में जमा भी कर दिए। लेकिन 1 करोड़ 33 लाख 2 हजार वह शेयर मार्केट में घाटा होने के चलते खातेदारों के खाते में जमा नहीं कर पाया।

मामले का खुलासा तब हुआ जब उसने कुछ खातों में रुपए डालें, जिस पर बैंक द्वारा कितने रुपए कहां से आने की तस्दीक की गई और इसके बाद सारा मामला सामने आ गया। मामले की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ गबन का आपराधिक मामला दर्ज करते हुए करवाई की गई है और आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर लिया गया है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *