धमतरी : CG Crime : जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मां ने बेटी के साथ फांसी के फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार, धमतरी शहर के बनियापारा वार्ड निवासी खुशबू शर्मा की शादी दुर्ग में हुई थी। शादी के बाद पति से अनबन हो गई और वह अपने मायके वापस आ गई। पांच-छह वर्षों से वह अपने 13 साल की बेटी के साथ मायके में ही रह रही थी। दोनों ने बुधवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, पुलिस का कहना है कि अभी आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
सोशल मीडिया में किया था डिप्रेशन वाला पोस्ट
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पेज पर खुशबू शर्मा ने फांसी लगाने से पहले एक स्टेटस लगा रखा था. जिसमें लिखा है कि “यहां अंत में कुछ नहीं होता, यहां अंत में अंतिम संस्कार होता है” इससे अंदेशा से लगाया जा सकता है कि खुशबू किसी बात से गम में थी।