कवर्धा। CG Crime : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से पिछले चार दिनों से लापता शिक्षिका की सड़ी-गली लाश केशकाल घाटी में बरामद की गयी है। शिक्षिका का हत्यारा और प्रेमी ने पकड़े जाने के भय से नदी में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले की जांच के दौरान चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। बताया जाता है कि शिक्षिका सपना विश्वकर्मा अपने प्रेमी रामा आशीष उपाध्याय के साथ लिव इन रिलेशन में कवर्धा में रहती थी। इस बीच दोनों के बीच विवाद हुआ और प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती को मौत के घाट उतार दिया।