महासमुंद। CG CRIME : महासमुंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लग्जरी कार से 50 लाख रुपए की सोने की ज्वेलरी और 19.50 लाख कैश जब्त किया है। पुलिस ने मामलें में चार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लगतार पूछताछ जारी है।
जानकारी मुताबिक, छत्तीसगढ़-ओड़िसा सीमा पर स्थित चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास रविवार को चेकिंग के दौरान बरगढ़, ओडिसा की तरफ से आ रही सफेद रंग की स्कार्पियो को रोका कर जांच की गई। गाड़ी में सवार चार व्यक्तियों ने कार मे सोना रखकर परिवहन करना स्वीकार किया। वाहन की तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक थैला के अंदर 837-240 ग्राम सोने के टुकड़े और ज्वेलरी मिली।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से गहने के संबंध में पूछताछ की लेकिन आरोपी कुछ नहीं बोले और ना ही कोई वैध दस्तावेज पेश कर पाए। साथ ही आरोपियों के पास से 19 लाख 50 हजार की नकदी भी बरामद की गई है।