कोरबा। CG Crime : बस्तर जिले में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। ओड़िसा से गांजा लेकर छत्तीसगढ़ आकर तस्करी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 45 किलों से अधिक का मादक पदार्थ गांजा को जब्त किया गया है। जिसकी कीमत साढ़े लाख से ज्यादा बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस्तर के धनपूंजी मंडी नाका के पास तीन लोग अपने बैग में गांजा लेकर परिवहन के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने अंतर्राजीय आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। झारखंड निवासी रोहित कुमार (21 वर्ष) और ओडिशा निवासी मुकेश गुप्ता (24 वर्ष), पप्पू प्रसाद गुप्ता (22 वर्ष) को पकड़ लिया गया है।
पुलिस ने उनके पास से 45.710 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत 4,57,100 रूपये और तीन मोबाइल फ़ोन जब्त किया गया। फिलहाल पुलिस उन्हें न्यायलय में पेश करने की तैयारी में जुटी है।