Live Khabar 24x7

CG Crime : कलयुगी बेटे ने मां की कर दी बेरहमी से हत्या, वारदात को अंजाम देते वक्त जरा भी नहीं कांपे हाथ

July 6, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायगढ़। CG Crime : जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। एक बेटे ने अपने की माँ की बेरहमी से हत्या कर दी। कलयुगी बेटे ने अधेड़ उम्र की माँ से खूब मारपीट किया और कजवब कसार पूरी नहीं हुई तो कर गला दबाकर मौत की नींद सुला दिया। आरोपी का नाम सर्वे सिदार बताया जा रहा हैं। मामला लैलूंगा थाना के ग्राम कमरगा का है।

मिली जानकारी के मृतक आरोपी को काम धाम नहीं करते हो कह कर ताना दे रही थी, जिससे नाराज आरोपी को गुस्सा आ गया। और घर में रखे सराई लकड़ी से मारपीट किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पंचानामा कार्यवाही कर पीएम के लिए भेजा है। आरोपी सर्वे सिदार के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज़ कर घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं आरोपी के मेमोरेंडम पर सराई लकड़ी की जब्त किया गया। आरोपी सर्वे सिदार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

RELATED POSTS

View all

view all