Live Khabar 24x7

CG Crime : कट्टे की नोक पर लाखों की लूट, ब्रोकर के आंख में मिर्च पाउडर दाल हुए फरार, पुलिस ने की नाकाबंदी

September 7, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

जांजगीर-चांपा। CG Crime : छत्तीसगढ़ में क्राइम की वारदातें लगातार सामने आ रही है। पुलिस प्रशासन भी चुनाव के समय अलर्ट मोड पर है। लेकिन अपराधियों के हौसले बरक़रार नजर आ रहे है। कट्टे की नोक पर लूट को अंजाम देने की घटना सामने आई है। घटना में लाखों रुपए की लूट की जानकारी है।

CG Crime : मामला अकलतरा थाना क्षेत्र के तरौद रोड का है। यहां धान ब्रोकर से सुबह लगभग साढ़े दस बजे कट्टा की नोक पर 6 लाख 60 हजार रुपए की लूट की वारदात हुई। सूचना पर मौके में पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस मामलें की जांच में जुट गई हैं।

ASP अनिल सोनी ने बताया कि लूट के मामले में आरोपियों की तलाश जारी है। सड़कों और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके। इधर घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें 2 लोग हेलमेट पहनकर शर्मा राइस मिल में घुसते हुए नजर आ रहे हैं।

CG Crime : सामने आए सीसीटीवी फुटेज में नीले रंग की शर्ट और हेलमेट पहनें दो युवक बाइक से आए। इसके बाद ब्रोकर की दुकान के अंदर घुसकर उसकी आंख में मिर्च पावडर छिड़क दिया। फिर कट्टा दिखाकर बैग में रखे 6 लाख 60 हजार रुपये लुट कर फरार हो गए। अकलतरा पुलिस ने इस मामलें में अपराध दर्ज कर लिया है। इस घटना के बाद से पलिस ने जिले के सरहदी इलाकों में नाकाबंदी कर दी है।

RELATED POSTS

View all

view all