CG Crime News : ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विशाखापट्टनम से 6 आरोपी अरेस्ट, 10 मोबाइल, 3 ATM कार्ड समेत कई दस्तावेज जब्त

Spread the love

दुर्ग। CG Crime News : दुर्ग पुलिस (Durg Police) ने ऑनलाइन सट्टा ऐप (Online Betting App) के खिलाफ कार्रवाई जारी है। पुलिस ने लगातार तीसरे दिन पैनल ध्वस्त किया है। विशाखापट्टनम (Vishakhapatnam) से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप (Mahadev Online Betting App) और रेड्डी अन्ना के सटोरिये है।

Read More : CRIME : पत्नी ने अपने ही पति को किया आग के हवाले, गंभीर हालात अस्पताल में कराया गया भर्ती, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

CG Crime News : मिली जानकारी के अनुसार, विशाखापट्टनम के मधुरवाड़ा में ब्रांच का सञ्चालन हो रहा था। सट्टे के पैसों का लेनदेन कई बैंक खातों से किया जा रहा था। वहीं इन आरोपियों के पास से 1 लेपटॉप, 10 मोबाईल, 3 ATM कार्ड जब्त किए गए हैं। साथ ही 3 चेकबुक, वाई-फाई राऊटर समेत कई दस्तावेज भी बरामद किये गए।

Read More : MI vs GT Qualifier-2 : आज मुंबई और गुजरात के बीच छिड़ेगी, सूर्या का दिखेगा शो! राशिद खान भी दिखाएंगे करामात, जानें किस टीम का पलड़ा भारी

CG Crime News : बता दें कि बीते दिनों भी पुलिस ने दुर्ग से 7 आरोपियों को अरेस्ट किया था। पुलिस के अनुसार, बिलासपुर जिले के राजकिशोर नगर क्षेत्र में महादेव बुक-128 एवं रेड्डी बुक-421 नाम के ब्रांच में 2 पैनल का संचालन हो रहा था। विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन किया जा रहा था। सातों आरोपियों के कब्जे से 4 लेपटॉप, 23 मोबाईल, एटीएम कार्ड, चेकबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए।

CG Crime News : जानकारी मुताबिक, महादेव बुक एवं रेड्डी अन्ना बुक (Reddy Anna Book) से जुड़े अन्य मोबाईल नंबरों का खुलासा हुआ है। इस तरह से ऑनलाइन सट्टा ऐप के लगातार बड़े मामले का खुलासा हो रहा है।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *