बिलासपुर। CG Crime News : एक सूने मकान में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल है। जहां तीन दिन से लापता युवक की लाश मिली है। वहीं प्रेम प्रसंग के चलती हत्या की आशंका जताई गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
Read More : Crime : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1904 KG अफीम किया जब्त, कीमत 19 लाख से भी अधिक
जानकारी अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा भारत चौक में रहने वाला मोहम्मद अरसद तीन दिन पहले घर से निकला था। जिसके बाद से वो घर नहीं लौटा। जब अरसद घर नहीं लौटा तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इधर सरकंडा के चिल्हाटी स्थित सूने मकान में युवक की फांसी पर लटकी लाश मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कराई।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अरशद की पहचान की। मामले में पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की बात कह रही है।