जशपुर। CG Crime : जशपुर जिले से शर्मनाक घटना सामने आई हैं। यहाँ के बलरामपुर सीमा पर स्थित दनगरी वाटरफॉल में दो युवकों ने एक शिक्षिका के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया कि घटना 4 सितंबर की है। पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ 376 D IPC के तहत जुर्म दर्ज कर दोनों फरार युवकों की तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी शंकरगढ़ और कुसमी क्षेत्र के हैं और आपस में दोस्त हैं। कुसमी का रहनेवाला आरोपी युवक सद्दाम खान कांग्रेस का जिला सचिव बताया जा रहा है, जो पीड़िता से पूर्व से परिचित था। उसके फेसबुक एकाउंट खंगालने पर जानकारी मिली कि सद्दाम फेसबुक पर खुद को पत्रकार बता रहा है और साथ ही युवक कांग्रेस का जिला सचिव भी बता रहा है।