सूरजपुर। CG CRIME : सूरजपुर SECL में लगातार चोरी के मामलें में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में ले लिया है। आमेरा खदान के स्टोर में हथियार से लैस 10 नकाबपोशों ने 20-20 किलों के 100 बटखरा चोरी कर फरार हो गए थे। चोरी के सामान की कीमत दो लाख रुपए के करीब की बताई जा रही है। घटना में उपयोग किए गए पिकअप वाहन और हथियार को भी जब्त कर लिया गया है। पूरा मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, 16 दिसंबर को 10 लोग हथियार से लैस होकर पहुंचे और वहां के सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर गोदाम में रख लिया। जिसके बाद 20 किलो के बट चुरा कर ले गए थे। एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा विश्रामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने आमेरा के मैनेजर की शिकायत पर मामलें में तत्काल एक्शन लिया। चोरी की वारदात में शामिल सभी आरोपियों को छपाएमारी कर दबोच लिया गया है। इसमें तीन नाबालिग ने भी घटना को अंजाम दिया। फिलहाल एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
सूरजपुर एडिशनल SP शोभराज अग्रवाल ने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अपने मुखबिर की सूचना से इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की गई सामानों को भी बरामद कर लिया गया है।