CG Crime : काम के दौरान बढ़ी नजदीकियां, लिव इन रिलेशनशिप में हुई तकरार, सनकी प्रेमी ने चाक़ू गोदकर उतारा मौत के घाट
June 5, 2023 | by livekhabar24x7.com
बालोद। CG Crime : लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले शख्स ने अपनी प्रेमी की ह्त्या कर मौत के घाट उतार दिया। मामला बालोद जिले से सामने आया है। यहां मृतिका अपने पति की मौत के बाद से आरोपी के सतह लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। घटना के दौरा दोनों के बीच विवाद हो गया। जो इतना बढ़ गया कि आरोपी ने चाक़ू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके से आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया हैं।
पूरा मामला बालोद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी अनुसार, पांडे पारा क्षेत्र ममें सीमा धनगुल किराये के मकान में रहती हैं। पति की कुछ साल पहले मौत के बाद उसे अनुकंपा नियुक्ति में कृषि उपज मंडी में प्यून के पद पर कार्यरत थी। बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले उसका कवर्धा के रहने वाले गंगाधर टंडन से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। मंडी निरीक्षक के पद पर पदस्थ गंगाधर से नजदीकिया बढ़ने के बाद दोनों लिव-इन में रहने लगे थे। पुलिस की जांच में ये भी बात सामने आयी हैं कि गंगाधर पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं।
RELATED POSTS
View all