CG Crime : एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े करोड़ों की डकैती, लुटेरों ने मैनेजर को भी मारा चाकू
September 19, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायगढ़। CG Crime : शहर के एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े 5 से 7 करोड़ की डकैती हुई है। बताया जाता है कि ढिमरापुर रोड पर स्थित एक्सिस बैंक में 7 से 8 की संख्या में लुटेरे ग्राहक बनकर पहुंचे थे। डकैतों ने ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर दिया और मैनेजर को भी चाकू मारकर घायल किया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार घटना आज सुबह लगभग 10 बजे का है, एक्सिस बैंक में कुछ लोग घुसे और उन्होंने मैनेजर पर हमला बोल दिया। जिसके बाद बैंक से करीब 5 से 7 करोड़ रुपए लूटकर चलते बने। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। वहीं आस-पास लगे सीसीटीवी को भी खंघाल जा रहा है।
RELATED POSTS
View all