कोरबा। CG Crime : कोरबा से पेट्रोल पंप संचालक से 6 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने पेट्रोल पंप संचालक पर हमला कर दिया। जिसके बाद संचालक के पास रखे पैसों से भरे बैग को लेकर फरार हो गए है। पुलिस ने क्षेत्र नाकेबंदी कर फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वारदात करतला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सक्ती निवासी संतोष गोयल का पेट्रोल पंप करतला थाना क्षेत्र के रामपुर में संचालित है। जो सोमवार को पेट्रोल पंप में हिसाब करने पहुंचा था। देर शाम हिसाब करने के बाद वह पेट्रोल पंप से 6 लाख रूपये कैश झोले में रखकर बाइक से वापस सक्ती लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक अनजान शख्स ने संतोष गोयल को हाथ देकर रोकने का प्रयास किया।
लेकिन जब संतोष गोयल ने अपनी बाइक नही रोकी, तब उस शख्स ने लाठी से उस पर जानलेवा हमला करते हुए वार कर दिया। इस घटना में पेट्रोल पंप के संचालक का सिर फट गया, जिससे वह मौके पर ही लहुलूहान हालत में सड़क पर गिर गया। इस दौरान बदमाश झोले में रखे कैश को छीनकर मौके से फरार हो गया। उधर इस लूट की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना के आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस वारदात को लेकर हर एंगल में जांच कर रही है।