CG Crime : स्कूली छात्र लौट रही थी घर, लिफ्ट देने के बहाने आरोपी लेकर गया अपने साथ, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम
August 23, 2024 | by Nitesh Sharma
कोरबा। CG Crime : छत्तीसगढ़ में रेप की वारदात बढ़ते जा रही है। जहां एक स्कूली छात्र के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि 13 वर्षीय स्कूली छात्र अपने घर लौट रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार ने लिफ्ट देने के बहाने उसे अपने साथ ले गया। जिसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
छात्रा घर पहुंचकर डरी सहमी अपने परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजन मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि दुष्कर्म का मामला कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
RELATED POSTS
View all